IPO से पहले NSE बना सबसे बड़ा अनलिस्टेड शेयर, शेयरहोल्डर की संख्या 1 लाख के पार

2025-05-16 IDOPRESS

ऐसी उम्मीद है कि NSE जल्द ही लिस्ट हो सकता है और निवेशकों को इस IPO से अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं.

नई दिल्ली:

भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज,NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange),अब शेयरहोल्डर की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी अनलिस्टेड कंपनी बन गया है. कंपनी का IPO आने से पहले ही NSE के शेयरों को लेकर निवेशकों का जोश हाई है.

मार्च के आखिर में NSE के करीब 22,400 शेयरहोल्डर थे. इसके बाद 11 अप्रैल तक यह संख्या बढ़कर 60,000 हो गई और अब यह आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच चुका है. यानी सिर्फ एक महीने में निवेशकों की संख्या में करीब 67% का इजाफा हुआ है.

शेयर ट्रांसफर प्रोसेस से निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी

NSE के शेयरों में इतनी तेजी का एक बड़ा कारण है शेयर ट्रांसफर का आसान होना. पहले जहां शेयर ट्रांसफर में 3-4 महीने लगते थे,अब यह सिर्फ एक दिन में हो रहा है. मार्च में इस प्रोसेस को तेज किया गया,जिससे डिमांड और निवेशकों की संख्या दोनों में उछाल देखने को मिला.

NSE का मार्च 2025 तिमाही का मुनाफा 7% बढ़ा

हाल ही में NSE ने मार्च 2025 की तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा 7% बढ़कर 2,650 करोड़ रुपए हो गया,जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,488 करोड़ रुपए था. हालांकि इस बार कंपनी की इनकम 13% घटकर 4,397 करोड़ रुपए रही.पूरे फाइनेंशियल ईयर की बात करें तो NSE का नेट प्रॉफिट 47% बढ़कर 12,188 करोड़ रुपए रहा. वहीं,कंपनी की कुल इनकम 17% बढ़कर 19,177 करोड़ रुपए पहुंच गई.

डिविडेंड की घोषणा

NSE के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 35 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है. इसमें से 11.46 रुपए का स्पेशल वन टाइम डिविडेंड शामिल है.

अनलिस्टेड मार्केट में 35% की रैली

IPO की उम्मीदों के चलते NSE के अनलिस्टेड शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. पिछले एक साल में NSE के शेयरों ने निवेशकों को करीब 35% का रिटर्न दिया है और अभी यह ₹1,650 के आसपास ट्रेड कर रहा है.

क्यों है निवेशकों में इतना क्रेज

बाजार में ऐसी उम्मीद है कि NSE जल्द ही लिस्ट हो सकता है और निवेशकों को इस IPO से अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं. इसी उम्मीद में अनलिस्टेड मार्केट में NSE के शेयरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap