छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 20 नक्सली ढेर, सुरक्षा बलों के साथ जारी है मुठभेड़

2025-05-21 HaiPress

नारायणपुर:

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में डीआरजी जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार अबुझमाड़ में सुरक्षाबल जवानों ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर लिया है. इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों ने 20 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. जबकि अभी भी एनकाउंटर जारी है.आपको बता दें कि नारायणपुर,दंतेवाड़ा,बीजापुर और कोंडागांव की डीआरजी टीम मौके पर मौजूद हैं.

बताया जा रहा है कि माड़ के इलाके में सुबह से मुठभेड़ जारी है. नक्सलियों के किसी बड़े कमांडर के फंसे होने की बात सामने आ रही है. सुरक्षा चारों तरफ से नक्सलियों की घेराबंदी करने में जुटी है.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 युवा रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap