चार्जशीट के मुताबिक PFI ने जयपुर के पंजाब नेशनल बैंक में खोले गए बैंक अकाउंट को भी खंगाला- जिसमें पता चला कि साल 2011 से 2022 के दौरान रूपये 2,98,47,916.99 पैसे जमा हुए, जिसमें से रूपये 2,96,12,429.50 निकाल लिये गये. ये करोड़ो रुपये देश के मासूम मुसलमानो से जकरात के नाम पर इक्कठा किये गए थे
04-08