इस साल नीट एग्जाम (NEET Exam Row) में 67 उम्मीदवारों ने टॉप किया,जबकि पिछले साल टॉपर्स सिर्फ 2 थे. वहीं NTA ने समय की बर्बादी की बात कहते हुए 1500 से ज्यादा छात्रों को ग्रेस मार्क्स भी दिए थे. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा एग्जाम कराए जाने का विकल्प दिया था.
07-06