California Fire: 2019 में आग इतनी भयानक नहीं रही लेकिन 2020 की आग तो बहुत ही भयानक थी, जिसमें 43 हज़ार एकड़ से ज़्यादा इलाका आग में स्वाहा हो गया था. इस साल 11 हज़ार से ज़्यादा मकान आग की भेंट चढ़ गए. साल 2021 की आग भी 25 लाख एकड़ से ज़्यादा इलाके में फैली थी.
01-10