कथावाचक ने कहा कि गंगा एक नदी है और उससे निकली धारा को नहर कहते हैं. उसी तरह, मूल धर्म सनातन है और उससे विभिन्न पंथ और मजहब निकले हैं. यदि मजहब और धर्म एक ही होते, तो सभी जगहों पर पत्नी को 'धर्मपत्नी' कहा जाता. लेकिन ऐसा नहीं है. मूल में सनातन धर्म ही रहेगा.
04-18