MCD Elections: दिल्ली में नगर निगम (MCD) के महापौर (Mayor) और उप महापौर (Deputy Mayor) का चुनाव आज होगा. राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगम की सत्ता उतनी ही महतत्पूर्ण है जितनी केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की सत्ता. एमसीडी के अहम चुनाव में मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) का है. दोनों दलों ने इस चुनाव के लिए अपनी-अपनी रणनीतियां बना ली हैं. ‘आप’ और बीजेपी महापौर पद पर कब्जा जमाने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. चुनाव गुरुवार को दोपहर दो बजे होगा.
11-14