हमास द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर किए गए हमले के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार को अभी तक इजरायली सेना ढूंढ रही है. सिनवार जिनके सफेद बाल और जेट ब्लैक आंखें हैं, गाज़ा में पॉलिटिकल विंग हमास के नेता हैं और फिलहाल इजरायल, अमेरिका के साथ मिलकर उन्हें जल्द से जल्द खोजने में लगा हुआ है और सिनवार गाजा की सुरंगों में छुपते हुए इतने वक्त से खुद को इजरायली सेना के हाथ आने से बचा रहे हैं. अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित सिनवार कथित तौर पर गाजा में विस्थापित फिलिस्तीनियों के बीच छिपे हुए हैं, तथा पकड़े जाने से बचने के लिए महिला का वेश धारण किए हुए हैं.
08-28