दिल्ली में लंबे अरसे बाद सब्जियों के दाम आसमान से उतरकर जमीन पर आ गए हैं. इन दिनों दिल्ली की सब्जी मंडियों में मौसमी सब्जियों की बहार है. इस बहार के पीछे कारण सिर्फ सर्दियों के मौसम की ताजी हरीभरी सब्जियां नहीं हैं, बल्कि इनके दामों में आई कमी भी है. आम मध्यम वर्गीय लोगों में खास तौर पर पसंद की जाने वाली सब्जी फूल गोभी (Cauliflower) के दाम आश्चर्यजनक रूप से काफी नीचे उतर आए हैं. फूल गोभी राजधानी के साप्ताहिक सब्जी बाजारों में 10 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर मिल रही है.
01-26