अमेरिका में पुरुषों में ट्रंप की पॉपुलेरिटी बढ़ती जा रही है जबकि महिलाओं में कमला हैरिस पॉपुलर हो रही हैं. हिस्पैनिक लोगों में भी ट्रंप की लोकप्रियता काफी है. रायटर और इपसोस ने 14000 लोगों में एक पोल करवाया. इस पोल का परिणाम हुआ उसे रायटर ने साझा किया है. रायटर ने यह पोल अक्तूबर के महीने में करवाया है. गौरतलब यह है कि इसी प्रकार को पोल इसी संस्था ने 2020 में भी इसी महीने में करवाया था. यह पोल काफी हद तक तब भी सटीक था और ऐसा ही माना जा रहा है कि इस बार भी कुछ ऐसा ही परिणाम देखने को मिलेगा.
11-01