ईरान समर्थित संगठन हिज्बुल्लाह एक सूत्र ने 'रॉयटर्स' को बताया कि सोमवार को गोल्ड अपोलो ब्रांड के नए पेजर्स की डिलिवरी रिसीव हुई थी. अगले ही दिन इनमें धमाके हो गए. सभी लड़ाड़ों को पेजर बांटे भी नहीं गए थे. यानी ज्यादातर पेजर्स बॉक्स के अंदर थे. बॉक्स के अंदर से ही धमाका हुआ.
09-21