अदाणी ग्रुप की कंपनियों का ग्रोथ देखें, तो उस तरह का ग्रोथ अन्प्रिसिडेंटेड (अप्रत्याशित) है. इसलिए जिस तरह की भारी गिरावट देखी गई, उसमें आज की रिकवरी बहुत थोड़ी रिकवरी है. म्युच्युअल फंड का रुझान ज्यादा रहा है. 18 ऐसे म्युच्युअल फंड हैं, जिसमें 5% से ज्यादा की होल्डिंग अदाणी ग्रुप की है.
11-26