पिछले 50 सालों में कैलिफोर्निया के शहर लॉस एंजिलिस के जंगलों में 78 से ज्यादा बार आग लग चुकी है. इससे पहले 1933 में लॉस एंजिलिस के ग्रिफिथ पार्क में लगी आग कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी आग थी. इसने करीब 83 हजार एकड़ के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया था. समय के साथ साथ जंगलों के पास रिहायशी इलाके बढ़े हैं. इसलिए आग लगने पर नुकसान ज्यादा होता है.
01-11