एम्स दिल्ली के आरपी नेत्र विज्ञान केंद्र के प्रमुख पद्मश्री डॉ तितियाल ने रिटायरमेंट के दिन ही सात लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन किया. अपने सेवाकाल में डॉ तितियाल ने 1 लाख से अधिक लोगों की आंखों का सफल ऑपेशन किया. जिनमें दलाई लामा और पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी भी शामिल थे.
01-03