कैलिफोर्निया के सैन जोस में रहने वाले भारतीय इंजीनियर अक्षस पिसे ने कहा कि इसका सीधा असर हम पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा, अगर यह आदेश लागू हो जाता है तो हमें नहीं पता कि आगे क्या होगा - "यह एक अनजान चीज है." बता दें कि उनकी पत्नी की इसी महीने की डिलिवरी डेट ड्यू है.
02-12