इज़राइल ने बेरुत शहर के दक्षिणी हिस्से में जो बड़ा हवाई हमला किया है उस हमले में उनसे हिज़्बुल्लाह के टॉप मिलिटरी कमांडर फ़ौद शुक्र जिसे कि अल हाज़ी मोहसीन के नाम से भी जाना जाता है, उसे ढेर करने का दावा किया है. हालांकि अभी हिज़्बुल्लाह या लेबनान की तरफ़ से इस पर कुछ नहीं कहा गया है.
09-21